कासगंज l जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है इन सभी बैठकों का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को निपुण बनाना है शासन के निर्देशन में चल रही इस मासिक बैठक में विभिन्न नवाचारों एवं बच्चों को किस प्रकार निपुण बनाना है पर व्यापक चर्चा परिचर्चा होती है इसी क्रम में मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय घौसगंज पर चल रही संकुल मासिक बैठक में अचानक खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की खंड शिक्षा अधिकारी के सम्मुख कई विद्यालयों ने अपना प्रेजेंटेशन भी दिया,साथ ही साथ खंड शिक्षा अधिकारी शशीकांत यादव द्वारा न्याय पंचायत रम्पुरा के कई विद्यालयों को निपुण घोषित करने पर विचार किया न्याय पंचायत रम्पुरा के कई विद्यालयों ने सामूहिक तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हम हर कीमत पर जल्द से जल्द स्कूल को निपुण बनाने का प्रयास कर रहे हैं आपको बता दें कि वर्तमान में परिषदीय स्कूलों में परीक्षा में चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार लोग बच्चों को निपुण बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं,आज की इस बैठक में न्याय पंचायत रम्पुरा के नोडल शिक्षक प्रदीप यादव ने सभी विद्यालयों से विद्यालय कायाकल्प के 19 पैरामीटर को पूर्ण रखने,विद्यालय की साफ सफाई,बच्चों को दीक्षा अप्प से पढ़ाने, संचारी रोग, व प्रेरणा पोर्टल पर अपने विद्यालय का डाटा फीड करने,का अनुरोध किया।बैठक में अरविन्द कुमार,उपेन्द्र यादव,वीरपाल सिंह,राम सेवक,मनोज कुमार,सुखवीर सिंह,अर्चना राठौर, यशवीर सिंह,रतन प्रकाश,सुरजीत सिंह सहित कई शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
