वाराणसी। नगर निगम कार्यालय पर फेरी पटरी ठेला व्यवसाय के सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। जी -20 के नाम पर हटाए जा रहे वेंडरों की समस्या को लेकर पटरी व्यवसायियों ने नगर निगम का घेराव कर नगर निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया।
इस दौरान पटरी व्यवसायियों ने स्ट्रीट वेंडरों के समक्ष उत्पन्न हुई समस्या से नगर आयुक्त को अवगत करवाया। वही नगर आयुक्त ने समस्या को सुन पटरी व्यवसायियों और स्ट्रीट वेंडरों को आश्वासन देते हुए नगर निगम के अधिकारियों से तत्काल एक टीम बनाकर वेंडिंग जोन में निरीक्षण करने की बात कही ।
नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के दौरान फेरी पटरी ठेला व्यवसाय संघ के सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि भारत सरकार अधिनियम पथ विक्रेता 2014 के अंतर्गत शहर में वेंडिंग जोन बनाकर पटरी व्यवसायियों को व्यवस्थित किया जाना है और पटरी व्यवसायियों के उत्थान हेतु पीएम मोदी संकल्पित है।
वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में G-20 के नाम पर व्यवस्थित ढंग से वेंडिंग जोन में पूरी स्वच्छता के साथ अपनी जीविकोपार्जन कर रहे पटरी व्यवसायियों को बिना टी.वी.सी. को संज्ञान में लिए उजाड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।
जो कि नियम विरुद्ध के साथ साथ प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं के खिलाफ भी है। वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा वेंडिंग जोन में भी दुकान नही लगाने दिया जाता है।
यदि जल्द ही इन पर रोक नहीं लगाया गया तो फेरी पटरी ठेला व्यवसाई संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में पटरी व्यवसाई आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
वही प्रदर्शन के पश्चात पटरी व्यवसायियों ने नगर आयुक्त शिपू गिरी से मुलाकात की और उनसे अपनी समस्या को अवगत कराया।
पटरी व्यवसायियों की समस्या को जान नगर आयुक्त ने कहा कि अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम सभी वेंडिंग जोनों का जाकर तत्काल निरीक्षण करेगी और नगर निगम प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।
हटाए गए स्ट्रीट वेंडरों को पुनर्स्थापित किया जायेगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा किसी भी रेहड़ी पटरी ठेला व्यवसायियों की आजीविका को संकट में नहीं डाला जायेगा।
टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक को लेकर उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया की तत्काल प्रभाव से टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक सुनिश्चित करें।
