वाराणसी। चैत्र नवरात्र में 24 मार्च को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर जनपद में उत्साह का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी, विधायक और कार्यकर्ता जन जागरण में जुटे हुए हैं।
इसी क्रम में वाराणसी के रविंद्रपुरी क्षेत्र से मंगलवार को बीजेपी किसान मोर्चा की जन जागरण बाइक रैली निकाली गई।
बाइक रैली के दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लोगों से 24 मार्च को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आने का आग्रह किया।
बीजेपी किसान मोर्चा की ओर से निकाली गई बाइक रैली रविंद्रपुरी से होते हुए सोनारपुरा, चौक, गोदौलिया, मैदागिन, लहुराबीर जाकर समाप्त हुई।
इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पिंकू और किसान मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया कि इस विशाल बाइक रैली के माध्यम से काशी के लोगो को संदेश देने का कार्य किया जा रहा है।
काशी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री करीब 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात काशी को देने वाले है।
ऐसे में काशी की जनता इस सौगात की साक्षी बने, जिसे लेकर काशीवासियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अधिक से अधिक संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंच पीएम मोदी का भव्य स्वागत करें।
लोगो को पीएम मोदी के जनसभा में आने के लिए किसान मोर्चा के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
यह जनजागरण 23 मार्च तक चलाया जाएगा। 24 मार्च शुक्रवार को पीएम मोदी के आगमन पर ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया जाएगा।
पीएम मोदी जिस प्रकार काशी की जनता को बड़ी सौगात दे रहे है, वैसे ही काशी की जनता भी पीएम मोदी का स्वागत कर सौगातों के लिए आभार व्यक्त करेगी।
