झालावाड़ खानपुर उपखण्ड क्षेत्र के मूंडला ग्राम पंचायत का मॉर्डन तालाब दिनों दिन अतिक्रमण की चपेट में आता दिखाई दे रहा है।
बता दे की इस तालाब के खसरा नम्बर 530 जिसका क्षेत्रफल 2.0072 हेक्टेयर है और साथ ही तालाब की पाल के खसरा नम्बर 531/608 जिसका क्षेत्रफल 0.2509 व 0.2428 हेक्टेयर है। दबंगों द्वारा तालाब की पाल को जेसीबी व अन्य तरीकों से तोड़कर अवैध मकान व खलियान बना लिए गए जिससे तालाब पर कोई जा भी नही पाता, जबकि अवैध निर्माण के समय ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत द्वारा लिखित में नोटिस देकर निर्माण कार्य को रुकवाना चाहा लेकिन पंचायत नोटिस की भी अवहेलना की गई और अवैध निर्माण कार्य चालू रखा गया। ग्रामीणों का कहना है की कही बार ग्राम पंचायत को मौखिक और लिखित रूप से भी अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। ग्रामीणों की मांग अतिशीघ्र प्रशासन द्वारा तालाब का अतिक्रमण हटवाया जाए।।
Id N 151114178
झालावाड़ से महावीर
