यूपी मऊ। थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान अलीनगर पेट्रोलपंप के पास से घेराबन्दी कर एक पिकअप वाहन (यूपी 54 एटी 3859) में लदा चोरी का 07 बण्डल तार तथा तार काटने का उपकरण एक हेक्सा ब्लेड बरामद कर तीन अभियुक्तगण रहमतुल्लाह पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी राघोपट्टी थाना सरायलखंसी जनपद मऊ, रामप्रवेश पुत्र लल्लन राम, वीर बहादुर पुत्र नकछेदी निवासीगण हजौली थाना गडवार जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह तार हम लोग रतनपुर कस्बे के आस पास से कुछ दिन पहले काट कर चुराये थे मामला शांत होने के उपरान्त हम लोग इसको मऊ ले जाकर बेचने के फिराक मे थे। इसके पहले भी हम लोग बलिया जिले के फेफना और रसड़ा क्षेत्र में माल चुराकर बेच चुके है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41,411,414 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद चार पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
