बरिस के कारण किसानो की सारी फसल नष्ट हो गई मानसून को लेकर दो चार दिन से बारिश के आसार लग रहे थे। जिससे किसानों में परेशानी देखने को मिल रही थी। मानसून जायदा खराब होने से बारिश के साथ ओले भी गिरे जिससे गेहूं की सारी फसल बरबाद हो गई। जिससे किसान को भारी नुकसान झेलना पढ़ा कही किसान अपने फसल को रात रात जानवरो से बचाने के लिए रखवाली करते रहे लेकिन फसल को नष्ट होने से नही बचा सके फसल बरबाद होने के कारण कई किसान ने अपनी जान दे दी लेकिन मानसुन को देखते हुए अभी भी बारिश न रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। जिससे कारण थोड़ी बहुत बची हुई किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। जिससे किसान फसल नष्ट होने के कारण पूरी तरह बरबाद हो जायेगे। कुछ किसानों ने बैंक से भारी ब्याज पर लोन लिया हुआ है। जोकि फसल को उगाने के लिए लिया हुआ था।लेकिन फसल नष्ट हो जाने पर बैंक का लोन भी नही दे पाएंगे। किसान जिससे किसानों में बड़ी मुसीबत देखने को मिल रही है। थाना सिधौली से रिपोर्टिंग इंचार्ज,वीरेश कुमार की रिपोर्ट फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151166236

