शाहजहांपुर। थाना खुटार गांव चांदपुर निवासी बबलू अपने खेत की रखवाली कर रहे थे जहा पर उनके उपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर बाघ बबलू को छोड़कर भागा गया। आसपास के किसानों में भय का माहौल व्याप्त है। मामला खुटार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का बताया जा रहा है । खुटार थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी बबलू को बाघ ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया। किसान बबलू का पैर बाघ के पंजे से जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने वन कर्मियों के साथ मौका मुआयना करके घटना के बारे में जानकारी ली।चांदपुर निवासी बबलू ने बताया कि उनका खेत चांदपुर बिलाड़ा में है। वह खेत पर गया था। खेत में छिपे बाघ ने अचानक से बबलू पर हमला कर दिया। बाघ को देख बबलू भागे तो बाघ ने उसके पैर पर पंजा मारकर गिराने का प्रयास किया। बबलू में शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने भी शोर मचाकर बाघ को भगाया। इसके बाद लोग बबलू को उठा कर घर ले आए। बबलू का इलाज कराया।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ को जल्दी पकड़ लिया जाएगा लेकिन इस दौरान किसान खेतों पर अकेले ना जाएं।
विकास तिवारी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शाहजहांपुर फास्ट न्यूज इंडिया 151044099

