मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्हेल क्षेत्र में आलोट जागीर में शिप्रा गंभीर संगम तट से मलेश्वर महादेव मंदिर से 105 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा 16 मार्च से प्रारंभ हुई। पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा आज सोमवार को ग्राम आलोट जागीर पहुंचने पर सभी ग्राम वासियों द्वारा डोल व डीजे साथ पुष्प वर्षा कर पंचकोशी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच संजय भारती, पूर्व सरपंच केसर सिंह आंजना,पूर्व जनपद सदस्य रेवा शंकर राठौड़, पूर्व सरपंच कमल आंजना, सहायक सचिव जितेंद्र राठौर, संजय वर्मा, ईश्वर सेठ, विजय शर्मा,महेश भारती, कालू राठौड़, हाकम आंजना ग्रिड,विक्रम कुंडी, भरत कुंडी, राहुल मंत्री, रमेश गुरु, दिनेश राठौड़, अमृत शर्मा, भवर चोधरी, बदरी पांचाल, पवन राठौड़,विनय राठौड़ आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।देखे उन्हेल से रिपोर्टिंग इंचार्ज पदम् सिंह मालविय की रिपोर्ट 151150305

20230321110436734182851.mp4
20230321111140960752442.mp4
20230321111213430830528.mp4