मध्यप्रदेश । उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील अंतर्गत घोंसला में सनी मंदिर के पास में गंदगी का अंबार लगा है और नालियां भरी होने की वजह से आने-जाने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सरकार एक तरफ बात करती है लाखों रुपए खर्च करने कि , देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्वस्थ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही है । पंचायत की ओर से नियमित सफाई नहीं होने से नालियों का गंदा पानी आम मार्ग पर जमा हो रहा है वही कचरे के ढेर लगे हैं जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बदबू भी फैल रही है फिर भी ग्राम पंचायत ध्यान नहीं दे रहे है । सनी मंदिर के पास में इतनी गंदगी हो रही है फिर भी सचिव एवं सरपंच इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । जनपद पंचायत महिदपुर सीईओ प्रियंका टैगोर द्वारा बताया गया कि साफ सफाई करना ग्राम पंचायत की जवाबदारी है। ग्राम पंचायत को साफ सफाई करना जरूरी है ग्राम पंचायत सचिव रमेश शर्मा से इस मामले में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह पीडब्ल्यूडी की जगह है पीछे स्कूल की जगह है और आगे निजी जगह है ग्राम पंचायत सचिव रमेश शर्मा किस तरह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं जैसे कि उन्हें कुछ पता ही नहीं गुलाब सिंह दरबार ने बताया कि हमने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को कई बार अवगत करा दिया गया है उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव का इस ओर ध्यान नहीं है ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कर रहे हैं मनमानी महिलाओं ने बताया कि हम सनी मंदिर पर पूजा करने जाते है वहां बदबू आती है पास में कीचड़ नाली गंदगी को लेकर हम काफी परेशान हैं इसका जल्द से निराकरण हो ।
मध्य प्रदेश से स्टेट इंचार्ज कमल चौहान की रिपोर्ट 151127612
