मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर थाना अंतर्गत घोंसला क्षेत्र में आज उज्जैन घोंसला में सनी मंदिर के पास में गंदगी का अंबार लगा है और नालियां भरी होने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सरकार एक तरफ बात करती है लाखों रुपए खर्च करने कि देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही है । ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते दम तोड़ रहा है पंचायत की ओर से नियमित सफाई नहीं होने के से नालियों का गंदा पानी आम मार्ग पर जमा हो रहा है वही जगह कचरे के ढेर लगे हैं जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बदबू भी फैल रही है फिर भी ग्राम पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं है । सनी मंदिर के पास में इतनी गंदगी हो रही है फिर भी सचिव एवं सरपंच इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । देखें मध्य प्रदेश से स्टेट इंचार्ज कमल चौहान की खास रिपोर्ट 181127612

20230321102705486125536.mp4
20230321102739403484531.mp4
20230321102759951665100.mp4
20230321102822190630262.mp4
20230321102840394336508.mp4
20230321102857800663758.mp4
20230321102932911157624.mp4