प्रयागराज/मांडा
खबर प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र ग्राम सभा सोबरी पयागपुर के अंतर्गत है। जहां बेटे रंजिश लेकर को विजय शंकर चंद्रभूषण विश्वकर्मा को लाठी से वार करके जान से मारने का पूरा प्रयास किया गया। वादी विजय शंकर द्वारा बताया गया कि मैं साइकिल लेकर जा रहा था उसी समय पड़ोसी का छोटा लड़का साइकिल लेकर सड़क पर खड़ा था मैंने हंसी में कहा कि तुम्हारे साइकिल का हवा निकाल दूं क्या इसी बात पर छोटा बच्चा रो रहा है सुनकर दीपचंद व शिवचंद बेटे स्टारचंद पटेल ने डरा हुआ सिर पर लाठियों की बारिश कर दी। जिसके कारण विजय शंकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। घर वाले यह कारनामा देख कर घबरा गए और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडा में इलाज के लिए ले गए। अस्पताल से पहले वादी को मांडा थाने पर भेजा गया और वहां से मांडा पुलिस अस्पताल लेकर आई जहां पर विजय शंकर को डॉक्टर ने छह टांके खींच सिर स्कैन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । मांडा पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत धारा 323 व 504 सुसंगति दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई। मी वादी विजय शंकर ने बताया कि बूढ़ा छोटा सी रंजिश को लेकर जान से मारने का पहले से इन लोगों का प्लान बना था। मौका देखकर ही मेरे सिर पर बुरी तरह से लाठियों को फोन कर दिया गया। मैं प्रशासन प्रशासन से आग्रह करता हूं कि विरोधी दीपचंद व शिवचंद पुत्र स्टारचंद पटेल के खिलाफ शिकायत धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दें जिससे मुझे न्याय मिल सके।
