गर्मी के मौसम में हो रहा सर्दी का एहसास, बार-बार बदल रहा मौसम का मिजाज
हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर मार्च माह में बढ़ती गर्मी को देखकर लोगों ने जैसे ही गर्म कपड़े बंद पहनना बंद किए कि मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया। जो लोग गर्म कपड़े छोड़ चुके थे उन्हें दोबारा से अपने गर्म कपड़ों को निकालने पर मजबूर होना पड़ा है। पिछले 1 सप्ताह से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सप्ताह पूर्व जो गर्मी पड़ रही थी वह बिल्कुल बंद है एवं लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। गौर है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में तो बर्फबारी की भी सूचनाएं हैं जबकि हमीरपुर जैसे मैदानी इलाकों में ठंड और बारिश की बौछारें वातावरण में ठंडक हुए हैं। संवाददाता द्वारा स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि गत सप्ताह से गर्म कपड़े पहनना बंद कर दिए थे लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से हुई बारिश ने फिर से उन्हें गर्म कपड़े पहने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करने पर उनका कहना है कि यह बदलता हुआ मौसम कई प्रकार की बीमारियों को भी पैदा करता है इसलिए लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिला के कई अस्पतालों में सर्दी जुकाम के मामले लगातार बढ़े हैं जिसमें मौसम का प्रकोप मुख्य कारण रहा है। इसी बीच प्रवासी मजदूर जो कि यहां पर दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए भी मौसम का मिजाज परेशानी का सबब बना हुआ है। अब उन्हें मिट्टी का तेल एवं कोयला आदि के लिए यहां वहां आवागमन करना पड़ रहा है।
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
