मध्यप्रदेश । उज्जैन जिले के उन्हेल के आलोट जागीर में शिप्रा गंभीर संगम तट से मलेश्वर महादेव मंदिर से 105 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा 16 मार्च से प्रारंभ हुई।जो कि विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा आज ग्राम आलोट जागीर पहुंचने पर सभी ग्राम वासियों द्वारा डोल व डीजे साथ पुष्प वर्षा कर पंचकोशी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच संजय भारती, पूर्व सरपंच केसर सिंह आंजना,पूर्व जनपद सदस्य रेवा शंकर राठौड़, पूर्व सरपंच कमल आंजना, सहायक सचिव जितेंद्र राठौर, संजय वर्मा, ईश्वर सेठ, विजय शर्मा,महेश भारती, कालू राठौड़, हाकम आंजना ग्रिड,विक्रम कुंडी, भरत कुंडी, राहुल मंत्री, रमेश गुरु, दिनेश राठौड़, अमृत शर्मा, भवर चोधरी, बदरी पांचाल, पवन राठौड़,विनय राठौड़ आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
उन्हेल से पदम् सिंह मालविया की रिपोर्ट

