वाराणसी । महानगर के वरुणा पुल कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मां वरुणा महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय महामंत्री अनुज दुबे के प्रमुख संयोजन में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के कवि कलाकार संयोजन/संचालन में, डॉ अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी के स्वागत संरक्षण में समाजसेवी विजय कुमार सोनी के स्वागत संयोजन में द्वादश डमरू वादन पूर्वक मां वरुणा की आरती, पूजन पूर्वक पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति एवं जल की शुद्धता के लिए प्रयागराज के पूर्व जिला जज डॉ चंद्रभाल सुकुमार के अध्यक्षता में महाशमशन पीठाधीश्वर स्वामी श्री कपाली बाबा मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि कवि प्रदीप मिश्रा अजनबी, डंपी तिवारी बाबा, फिल्म अभिनेता सूरज श्रीवास, फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी करियारे, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कवि महेंद्र अलंकार, डॉ० सुभाष चंद्र, राकेश चंद्र पाठक महाकाल, ओम प्रकाश पांडे निर्भय, कृष्णानंद दुबे गोपाल, डॉक्टर दुर्गा प्रसाद, कर्नल गोविंद सिंह, काली शंकर उपाध्याय पत्रकार के गरिमामई उपस्थिति एवं भगवती प्रसाद के दिशा निर्देशन में प्रारंभ हुआ |
शुभ उद्घाटन महोत्सव के संस्थापक हास्य कवि एवं पांच बार महामहिम राष्ट्रपति पद के दावेदार स्वर्गीय नरेंद्र नाथ दुबे अडिग एडवोकेट की धर्मपत्नी सावित्री दुबे ने किया |
मां सरस्वती वंदना मेरठ की कवयित्री सीमा शर्मा मंजरी, फिल्म अभिनेत्री एवं लोक कलाकार कवयित्रि लक्ष्मी करियारे एवं सूरज श्रीवास ने अरपा पियरी की धार नृत्य कला प्रस्तुत किया | श्री शिव तांडव, मृत्यु ही सत्य है नृत्य नाटिका अ०भा० कवि सम्मेलन में डॉ अजीत श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्र अजनबी, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, डॉक्टर पुष्पेंद्र अस्थाना पुष्प, ओमप्रकाश पांडे निर्भय, श्रवण कुमार नागबानी, डॉक्टर ममता मनीष सिन्हा, राकेश चौबे संगम, कृष्णा नंद गोपाल, संदीप मौर्य, राकेश पाठक, चिंतित बनारसी, नरेंद्र कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, डा० के पी प्रकाश लावारिस, प्रभात कुमार, प्रभात उपाध्याय, अमित शर्मा, बालमुकुंद सेठ, सुख मंगल सिंह मंगल, बुलबुल लहरी, जमाल बनारसी, झरना मुखर्जी, बुद्धदेव तिवारी, अकाश रंजन, यदुवंशी बनवारी सिंह डमरु दल, शिवम बनारसी, अतुल पाठक, सनी पटेल, रतन विश्वकर्मा, ध्रुव दुबे,मुख्य वक्ता कर्नल गोविंद ने पर्यावरण बचाने का आह्वान किया | धन्यवाद आभार अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी, सुजीत कुमार पांडे एडवोकेट, अनुज दुबे ,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश ने संयुक्त रूप से किया |
कवयित्री सीमा शर्मा मंजरी ने चक चक बेर राख रही शबरी आए जबश्री राम, प्रदीप मिश्र अजनबी ने यहां है राम हजरत बल और गंगा और अमृतसर, हमारा मुल्क है दुनिया में अजी मुस्सान बोलेंगे, डॉक्टर ममता मनीष सिन्हा ने पर्यावरण एवं जल को शुद्ध बनाएंगे हर जन-जन को जगायेंगे सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया ||
