वाराणसी। रविवार की रात से बारिश, आंधी के दौरान लंका-अस्सी घाट मार्ग स्थित सहोदरवीर पुल के पास बिजली का खम्भा सड़क मार्ग पर झुक गया। इसके कारण लोगों को समस्या हो गई। इसके साथ ही अस्सी से लंका क्षेत्र में रह-रहकर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।
कल से होने वाले बेमौसम बरसात लोगों के लिए आफत बनी हुई है कहीं पर कल जमा हो जा रहा है तो कहीं पर बिजली के खंभे रुक जा रहे हैं। अस्सी के बृजमोहन यादव ने बताया कि बारिश के कारण मिट्टी में नमी से खम्भा सड़क की ओर झुग गया और केबिल के सहारे टिका है।
इसके कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। केबिल में बिजली प्रवाहित हो रही है। इसकी सूचना स्थानीय पार्षद और बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई। लेकिन काई कार्रवाई नही हुई। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
