जिला ललितपुर तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम पिपरट में सफाई कर्मचारी के रहते हुए भी ग्रामीणों को गंदगी में रहना मजबूरी बन गई है। ऐसा नहीं है की सफाई कर्मचारी को गांव में गंदगी की खबर नहीं है । बल्कि ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी हाकिम सिंह को फोन लगा के दो बार बताया भी है की आप आय और सफाई कर जाय। लेकिन सूचित करने के बाद भी सफाई कर्मचारी के कान पर जूं तक नही रेंगा। आखिर गंदगी से ग्रामीणों को कब मिलेगी राहत । आखिर मोटी रकमो की वेतन पाने वाले सफाई कर्मचारी क्यों नहीं कर रहे काम। उपजिलाधिकारी महोदय जरा ध्यान दे।
फास्ट न्यूज़ इंडिया पिपरट एरिया इंचार्ज अमर सिंह की रिपोर्ट 151168536
