बुलन्दशहर। जहांगीराबाद नगर निवासी एक कार मैकेनिक का बेटा रक्षा मंत्रालय में अफसर बना है। उसका चयन रक्षा मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के रूप में हुआ है। उसके चयन से परिवार में हर्ष का माहौल है। जहाँगीराबाद के मौहल्ला पाठक निवासी रामगोपाल सिंह उर्फ गुड्डू पेशे से कार मैकेनिक है। उनके बड़े बेटे अमित कुमार ने एसएससी सीजीएल 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित किया गया। अमित इस समय डाक विभाग के दिल्ली सर्किल ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट पद पर कार्यरत है। अमित की इस उपलब्धि से परिवार में हर्ष का माहौल है। अमित और उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मेधावी अमित ने बताया कि उनकी सफलता का रास्ता संघर्ष से निकला है। उन्होंने बताया कि उनके एक भाई और एक बहन है। वह अपने तीनों भाई बहनों में सबसे बड़े है। अब वह अपने भाई और बहन को भी आगे पढ़ा सकेंगे, ताकि वह भी सफलता की इबारत गढ़ सकें। उन्होंने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। आपकी मेहनत और विश्वास ही आपको सफल बना सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व पत्नी को दिया है। इस खुशी के पल में अफसर बने अमित का सम्मान करने आये रिंकू राणा, संजय लोधी, सुनील चौधरी व डॉक्टर चांद आदि उपस्थित रहे। सुनील कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज बुलन्दशहर फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151044750
