हिमाचल प्रदेश, जिला सोलन: प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी शहर में हुए हादसे में यूपी के 4 युवकों की मौत हो गई है। हादसा गांव थाना में हुआ। बाइक सवार चारों युवकों को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि बाइक गलत दिशा में चली गई थी, जिस वजह से बस की टक्कर लग गई। ट्रैक्टर फैक्ट्री के पास टक्कर हुई। चारों युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। DSP ने बताया कि मृतकों की पहचान बबलू (22) पुत्र चोखे लाल निवासी नोगंवा तहसील व जिला बरेली उत्तर प्रदेश, अनुज (29) पुत्र मेकू लाल निवासी गुल्लेली तहसील आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश, चंद्रसेन (30) पुत्र रामू लाल निवासी मैहरोली दाता गज तहसील व जिला बदायूं उत्तर प्रदेश तथा जीतू (25) पुत्र मित्रपाल निवासी दोलारी तहसील व जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876
