शाहजहांपुर। थाना बंडा क्षेत्र के गांव जसवंतापुर गांव में अचानक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर कार एक स्कूल की दीवार से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि, दीवार से टकराते हुए कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि, कार में बैठे दोनो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।इस हादसे में कार सवार और बाइक सवार किसी को किसी तरह की चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पहले तो स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। उसके बाद सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगी भीड़ दूर करते हुए दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं कार से कूदकर अपनी जान बचाने वाले युवकों के सामने उनकी कार जलकर खाक हो गई।वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा बहुत भीषण था, बाइक सवार भी दूर गिरा और कार भी दीवार से टकराई, लेकिन चमत्कार ये है कि, कार और बाईक सवार किसी को खरोच तक नही आई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। विकास तिवारी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शाहजहांपुर फास्ट न्यूज इंडिया 151044099

