कासगज।गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहोरनपुर के निकट लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी। जिससे 25 वर्षीय युवक की ट्राली से दबने से मौत हो गयी। वहीं ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल को सीएचसी भिजवाया। जहाँ ट्रैक्टर चालक को उसकी हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया।
रविवार की दोपहर गनेशपुर निवासी नन्हे पुत्र राजपाल साइकिल से अपने गांव गनेशपुर आ रहा था। अपने गांव का ही ट्रैक्टर देख नन्हे साइकिल सहित ट्रैक्टर में सवार हो गया। ग्राम बहोरनपुर के निकट ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर खड्ड में पलट गया। जिससे लकड़ी से भरी ट्रॉली के नीचे दब कर उसकी मौत हो गयी। वहीं ट्रैक्टर चालक केतन पुत्र अशोक निवासी गनेशपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौड़ मय पुलिस बल पहुँच गए। राहगीरों की मदद से उन्होंने घायल ट्रैक्टर चालक केतन को सीएचसी भेजा। जहां से चिकित्सक ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
