वाराणसी 19 मार्च संवददाता :- काशी रौनियार वैश्य समाज, अंधरापुल, वाराणसी व उसके अन्य घटक के संयुक्त तत्वाधान में 19 मार्च रविवार को तेलियाबाग स्थित पटेल धर्मशाला में रौनियार वैश्य समाज का सायंकाल होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अरुण कुमार रौनियार का माल्यार्पण समाज के अध्यक्ष राजकिशोर रौनियार एवं युवा अध्यक्ष अजय रौनियार ने किया । विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र रौनियार एवं मोहन रौनियार का माल्यार्पण विनोद रौनियार महामंत्री तथा श्रीराज कुमार रौनियार कोषाध्यक्ष ने किया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने काशी रौनियार वैश्य समाज के पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की व प्रसन्नता व्यक्त किया साथ ही साथ कहा कि फूलों की होली के द्वारा श्री राधाकृष्ण का आशीर्वाद भी मिलता रहे ऐसी कामना की विशिष्ट अतिथि ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का त्योंहार होली को बताया । कार्यक्रम में मुख्यरूप से गोपाल , जुगुल किशोर ,महेन्द्र , डॉ० रत्नेश, सुरेश , दिलीप , नन्दलाल , अरविन्द , अशोक (एडवोकेट), भरत , निमिश, पियूष नरेश, संतोष, डॉ० लक्ष्मण प्रसाद, आनन्द , दुर्गा मेन्यू, विष्णुदयाल, उमेश रामनगर, अशोक पहड़िया, जे०एल० गुप्ता, अरुण गुप्ता, संदीप , राजीव , रिंकू , मुकेश एवं पं० अनन्त पाण्डेय, अवधेश , सुधीर , अजीत उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन नीरज रौनियार ने किया व धन्यवाद प्रकाश अध्यक्ष राजकिशोर रौनीयार ने किया ।।
