वाराणसी 19 मार्च :- बीएलडब्लू स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अनिल राजभर,अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य , भाजपा वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और पीएमओ कार्यालय के इन्चार्ज शिवसरण पाठक उपस्थित रहे । इस मौके पर पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर ए.के. कौशिक और मैनेजिंग डायरेक्टर किरण कौशिक ने अतिथियों स्वागत शाल और फूलों के हार पहना कर किया वे दीप प्रज्वलित कर समारोह आरंभ किया। अमलेश शुक्ला ने सभी अतिथियों को होली विशेष गीत गाकर मनोरंजन किया उन्होंने अपने कलाकृतियों के रंग से माहौल को जीत लिया | मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह समारोह बहुत ही आनंदमय रहा तथा अन्य अतिथियों ने अपने भाषण में सभी को शुभकामनाये दी । डाक्टर ए.के. कौशिक ने भी अपने भाषण में सभी को शुभकामनाये दी और अतिथियों का सम्मान किया एवं सभी पॉपुलर फैमिली के कार्य को सराहा साथ में उन्होंने हॉस्पिटल के भविष्य की योजनाओ के बारे में भी बताया उन्होंने पॉपुलर हॉस्पिटल द्वारा लांच हेल्थ फिट कार्ड की भी घोषणा की ।।
