वाराणसी 19 मार्च संवददाता :- गोवर्धन पूजा समिति के द्वारा होली महा महोत्सव का नमों घाट स्थित रविवार की शाम सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण व भुतभावन महादेव की झाकी थी इस आयोजन मे हजारों लोग परिवार सहित उपस्थित थे । आयोजन की अध्यक्षता अशोक यादव अध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिति ने किया स्वागत कोषाध्यक्ष विनोद यादव गप्पू ने किया संचालन महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया । मुख्य उपस्थिति ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष गोपाल जी यादव ,संरक्षक सीताराम यादव ई.अशोक यादव, उपाध्यक्ष राजाराम यादव ,दिनेश यादव, शिव अधार यादव ,विनोद यादव ,अशोक यादव, राजेश अहिर, बृजेश यादव, सपा नेत्री पूजा यादव सहित इत्यादि की रही ।।
