EPaper SignIn

हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर एक कार के अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिरने से प्रदेश के 4 युवकों की मौत
  • 151049876 - RATTAN CHAND 0



हिमाचल प्रदेश, जिला शिमला: प्रदेश के 4 युवकों की उत्तराखंड में हादसे में मौत हो गई है। हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर कवानु मीनस मार्ग पर रविवार सुबह हादसा हुआ। देहरादून से नेरवा आते समय एक कार अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिर गई।

 

हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। नेरवा और उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों शवों को बरामद किया। कार सड़क से उतरकर लुढ़कते हुए टौंस नदी में आकर गिरी। पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, चारों मृतक जिला शिमला के नेरवा और चौपाल के रहने वाले हैं। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

वहीं, पुलिस की टीमों को भी शवों को रेस्क्यू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान मोहित भिखटा गांव कलारा तहसील नेरवा, प्रवीण जिंटा गांच ढाडू तहसील नेरवा, अमरजीत ठाकुर गांव बगार तहसील चौपाल और संदीप कुमार गांव धरन तहसील चौपाल के तौर पर हुई। हादसे के क्या कारण रहे, इसकी मैकेनिकल जांच की जाएगी।

 

बताया जा रहा है कि कार के नदी में गिरने की सूचना कुछ लोगों ने नेरवा और उत्तराखंड पुलिस को दी। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक चारों युवकों ने दम तोड़ दिया था। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

 

रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात