हिमाचल प्रदेश जिला शिमला। रोहड़ू लम्बा खाटल मे गौवश का कटा हुआ सिर मिलना देवभूमि के लिए एक चिंताजनक विषय हैं.मीडिया को जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच से अभिषेक नैटा नें बतया की यह केवल गोवंश की हत्या नहीं है अपितु करोड़ों हिंदुओ की आस्था पर प्रहार है इससे पूर्व भी कई बार देवभूमि मे ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है 2018 में भी इसी तरह एक घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद हत्या पर स्थानीय लोगों का रोष भी देखने को मिला था. हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश प्रशासंन से आग्रह करता है कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच करे | और इस मामले मे जिन्ह लोगों की संलिप्तता पायी जाती हैं उसके खिलाफ सरकार व प्रशासन सख्ती से कारवाई करे. शिमला से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 151109037
