EPaper SignIn

गदरपुर में अधीक्षण अभियंता राजस्व वसूलीं के निर्देश पर बकाया उपभोक्ताओं से 274,000 वसूले ।
  • 151045804 - SHAHANOOR ALI 0



 

गदरपुर : अधीक्षण अभियंता ने रुद्रपुर सर्किल के विभिन्न अधिकारियों,कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाई जाये।इसी क्रम में गदरपुर उपखंड अधिकारी फरमान जैदी के दिशा निर्देशन में जेई अफसान सैफी ने अपनी टीम के साथ गदरपुर आवास विकास में राजस्व वसूली अभियान चलाया।
एक दर्जन बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए कुछ उपभोक्ताओं ने राजस्व वसूली टीम को अपने बकाया बिलों का भुगतान किया।
वही जेई अफसान सैफी ने फास्ट न्यूज़ इंडिया से वार्ता करते हुए कहा कि गदरपुर एसडीओ फरमान जैदी के दिशा निर्देशन में हर रोज बकायेदारों के लिए हमारा कैंप लगेगा इस कैम्प के माध्यम से जिन के बिल खराब है उनको भी सही किया जा रहा है, जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है वह अपना बिल समय से जमा करा दें अन्यथा उनके घर का कनेक्शन काट दिया जाएगा यदि कटा कनेक्शन बकाया उपभोक्ता जोड़ता या चोरी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आज हमारी टीम द्वारा बकाया उपभोक्ताओं से लगभग दो लाख चौहत्तर हजार वसूले गए।
इस दौरान अफसान सैफी जेई, मनीष लाइन मैंन, भगवान दास, सचिन शर्मा, विजय वसूली टीम में उपस्थित रहे।

शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया 151045804


Subscriber

171342

No. of Visitors

FastMail

वाशिंगटन - कोविड-19 की उत्पत्ति और वुहान प्रयोगशाला के संभावित लिंक की हो जांच, बाइडन ने संबंधित कानून पर किए हस्ताक्षर     नई दिल्ली - कच्चे तेल की कम होती कीमत के बीच तेल कंपनियों को सरकार ने दी राहत, घटाया Windfall Tax     नई दिल्ली - शहजादा नवाब बनना चाहता है, आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी राहुल गांधी पर भड़की BJP