नागपुर मेरे साथ बंदूक की नोक पर महिला ने शिवसेना नेता पर लगाया यौन उत्पीड़न करने का आरोप धार दोस्त ने बात करना किया बंद, तो नाराज क्लासमेट ने गले पर चाकू से वार कर ले ली जान हैदरनगर बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश गोपेश्वर अब पांच गांवों से संचालित होगी रुद्रनाथ धाम की यात्रा, सिर्फ 140 तीर्थयात्री ही रोजाना जा सकेंगे अमृतसर अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़, 6 पिस्तौल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार; ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने गिराए थे हथियार नवगछिया नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस चंपारण झमाझम बारिश से गन्ने की फसल को मिली संजीवनी, धान की बुआई में भी होगा जबरदस्त फायदा पहलगाम भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक
EPaper LogIn
नागपुर - मेरे साथ बंदूक की नोक पर महिला ने शिवसेना नेता पर लगाया यौन उत्पीड़न करने का आरोप     धार - दोस्त ने बात करना किया बंद, तो नाराज क्लासमेट ने गले पर चाकू से वार कर ले ली जान     हैदरनगर - बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश     गोपेश्वर - अब पांच गांवों से संचालित होगी रुद्रनाथ धाम की यात्रा, सिर्फ 140 तीर्थयात्री ही रोजाना जा सकेंगे     अमृतसर - अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़, 6 पिस्तौल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार; ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने गिराए थे हथियार     नवगछिया - नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस     चंपारण - झमाझम बारिश से गन्ने की फसल को मिली संजीवनी, धान की बुआई में भी होगा जबरदस्त फायदा     पहलगाम - भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर आपत्ति दर्ज कराने सीटू के नेतृत्व में अथॉरिटी पहुंचे सैकड़ों वेंडर
  • 151044100 - ANUJ GUPTA 0 0
    18 Mar 2023 23:30 PM



नोएडा, वेंडर्स को रोजगार से वंचित करने के नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी जी के आदेश पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सैकड़ों पथ विक्रेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचे और बिना लाइसेंस प्राप्त वेंडर्स को अवैध बताकर उन्हें हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को बंद कराकर वेंडर्स की लम्बित समस्याओं/ मांगों का समाधान करने व उन्हें व्यवस्थित करने हेतु अभियान शुरू करवाने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश जी ने लिया।

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वेंडर्स का सत्यापन करना और सत्यापन के बाद वेंडिंग जोन बनाकर उनका ड्रा करके वेंडिंग जोन में जगह देना प्राधिकरण की प्राथमिक जिम्मेदारी थी जिसे अधिकारियों द्वारा सही से पूरा नहीं किया गया और अब उन्हें रोजगार से वंचित करना वेंडर्स के साथ अन्याय है। तथा पथ विक्रेता अधिनियम का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यदि प्राधिकरण ने वेंडर्स को रोजगार करने से रोकना/ हटाने का अभियान बंद नहीं किया तो वेंडर्स कि फिर से आंदोलन शुरू करने की मजबूरी बन जाएगी उक्त मसले पर पुनः बुधवार 16 मार्च 2023 को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी से मुलाकात करेगा और उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

दिया गया ज्ञापन/ प्रार्थना पत्र इस प्रकार है।

दिनांक 13-03-2023

सेवा में,

श्रीमान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया,
नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण सेक्टर-6, नोएडा

एवं

अध्यक्ष/सचिव नगर पथ विक्रय समिति
व विशेष कार्याधिकारी महोदय,
सामान्य प्रशासन नौएडा प्राधिकरण सेक्टर-6 नौएडा


विषय: बिना लाईसेंस प्राप्त वेन्डर को अवैध बताकर उन्हें हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को बंद कराकर वेन्डर्स की लम्बित समस्याओं/मांगों का समाधान करने व उन्हें व्यवस्थित करने का अभियान शुरू करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सादर अनुरोध है कि हमारी यूनियन के संज्ञान में आया है कि आपने दिनांक 03.03.2023 को प्राधिकरण की बैठक में सभी वर्क सर्किल के अधिकारियों को वेन्डिंग जोन से बिना लाईसेंस प्राप्त वेन्डर्स को अवैध बताते हुए उन्हें वेन्डिंग जोन से हटाने का आदेश दिया गया है जो पूर्णतः अनुचित एवं गैर व्यवहारिक तो है ही साथ ही पथ विक्रेता अधिनियम के विपरीत भी है तथा हमारी यूनियन के आन्दोलन के दौरान बनी सहमितियों का भी उल्लंघन है। शहर में पथ विक्रेता अधिनियम को लागू करने की प्रक्रिया अभी लम्बित है और अभी तक वर्ष 2018 में आवेदन करने वाले और उसके बाद में वर्क सर्किल द्वारा लिये गये आवेदनकर्ताओं का जिनका सत्यापन हो गया है उन्हें भी ड्रा करके वेन्डिंग जोन नहीं दिया गया है तथा वर्ष 2018 के बहुत सारे ऐसे वेन्डर्स हैं जिनका अभी तक सत्यापन भी नहीं किया गया है तथा अनेकों ऐसे वेन्डर्स लाईसेंस हैं जिन्हें तो दे दिया गया, लेकिन वेन्डिंग जोन में स्थान आज तक आवंटित नहीं किया गया है और ऐसे अनेकों वेन्डर्स हैं जिन्हें लाईसेंस देकर वेन्डिंग जोन में जगह आवंटित की गई, लेकिन बाद में उक्त वेन्डिंग जोन को निरस्त कर दिया गया, लेकिन उन्हें दूसरे वेन्डिंग जोनों मेें जगह का आज तक आवंटन नहीं किया गया है। साथ ही वेन्डर्स को व्यवस्थित करने के अभियान के तहत जिन वेन्डर्स के पास लाईसेंस नहीं था उन्हें वेन्डिंग जोन में इस समझदारी के साथ स्थापित किया गया कि उनका सत्यापन कर निर्धारित शुल्क लेकर उन्हें भी लाईसेंस जारी कर दिया जायेगा, लेकिन अफसोस के साथ लिखना पड़ रहा है कि उक्त कार्यों को आपके अधीनस्थ वर्क सर्किल के अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं किया गया तो इसमें वेन्डर्स की क्या गलती है जो उन्हें आज अवैध बताकर रोजगार करने से रोका जा रहा है।

श्रीमान जी वेन्डर्स का सत्यापन करना और सत्यापन के बाद वेन्डिंग जोन बनाकर उनका ड्रा करके वेन्डिंग जोन में जगह देना आपकी और आपके अधीनस्थ अघिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी थी। जिसका निर्वाह सही तरीके से नहीं किया गया है और इसका खामियाजा वेन्डर्स को भुगतना पड़ रहा है।

अतः श्रीमान जी आपसे प्रार्थना है कि बिना लाईसेंस प्राप्त वेन्डर्स को अवैध बताकर उन्हें हटाने के लिए वर्क सर्किल के अधिकारियों को दिये गये आदेश/निर्देश को वापिस लिया जाये और वर्क सर्किल के अधिकारियों को वेन्डर्स की समस्याओं/मांगों के समाधान हेतु हमारी यूनियन द्वारा दिनांक 20.02.2023 को प्रदर्शन के माध्यम से दिये गये ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं का समाधान करने का आदेश/निर्देश दिये जायें। साथ ही वेन्डर्स का सत्यापन, ड्रा करके लाईसेंस जारी करने, नये वेन्डिंग जोन बनाने आदि के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के आदेश/निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिये जायें।

सधन्यवाद।


भवदीय

(गंगेश्वर दत्त शर्मा)
महामंत्री

प्रतिलिपि: सूचनार्थ/आ0का0 हेतु प्रेषित
1 माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उ0प्र0 सरकार लखनऊ
2 श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, जनपद गौतमबुद्ध नगर
3 श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, जनपद गौतमबुद्ध नगर
4 श्रीमान निरीक्षक महोदय, अभिसूचना अधिकारी, जनपद गौ0बु0 नगर

भवदीय

(गंगेश्वर दत्त शर्मा)
महामंत्री
पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर "सीटू"
9811595701

पूनम देवी
अध्यक्ष
पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुद्ध नगर
8447877119



Subscriber

187045

No. of Visitors

FastMail

नागपुर - मेरे साथ बंदूक की नोक पर महिला ने शिवसेना नेता पर लगाया यौन उत्पीड़न करने का आरोप     धार - दोस्त ने बात करना किया बंद, तो नाराज क्लासमेट ने गले पर चाकू से वार कर ले ली जान     हैदरनगर - बिजली विभाग की लापरवाही ने ली पिता-पुत्र की जान, बाइक समेत जिंदा जले; ग्रामीणों में आक्रोश     गोपेश्वर - अब पांच गांवों से संचालित होगी रुद्रनाथ धाम की यात्रा, सिर्फ 140 तीर्थयात्री ही रोजाना जा सकेंगे     अमृतसर - अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़, 6 पिस्तौल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार; ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने गिराए थे हथियार     नवगछिया - नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस     चंपारण - झमाझम बारिश से गन्ने की फसल को मिली संजीवनी, धान की बुआई में भी होगा जबरदस्त फायदा     पहलगाम - भारत के डर से पाकिस्तान ने खटखटाया संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा, UNSC आज करेगा आपात बैठक