कासगंज।सोरों तीर्थंनगरी के मोहल्ला मढ़ई स्थित नार्मदेश्वर महादेव मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव 19 मार्च को होगा, सुबह 9 बजे यज्ञ अनुष्ठान, 12 बजे भव्य फूल बंगला, 4 बजे छप्पन भोग, 5 बजे महाआरती, 6 बजे भंडारा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा, यह जानकारी सेवायत मुन्नालाल मौनी ने दी है।
