हिमाचल प्रदेश, जिला मंडी: प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के सलाह में शनिवार को एक बोलेरो गाड़ी स्किड होकर सड़क पर पलट गई। हादसा स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट में 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, एक महिला को गंभीर चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को नेशनल हाईवे पर एक स्कूटी नंबर एचपी 31 सी-7624 और बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी - 31 सी-4211 ललितनगर से बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान सलाह स्थित पैट्रोल पंप के समीप जैसे ही स्कूटी सवार पैट्रोल पंप में मुड़ने लगा तो पीछे की ओर से आ रही बोलेरो स्कूटी को बचाते हुए अचानक पलट गई। महिला को अस्पताल में कराया भर्ती घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। हादसे में घायल स्कूटी सवार महिला को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना में बोलेरो गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876
