खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा नगर के युवाओ को उत्साहित करने के उद्देश्य से नगर अध्यक्ष अकरम पठान ने, विगत दिनों Mr. यू.एस.नगर बनने पर नगर के युवक को शाल देकर कर सम्मानित किया। आपको बता दे कि विगत 12 मार्च को रुद्रपुर मे एनपीसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में नगर के वार्ड 5 कादरी मस्जिद वार्ड निवासी नफीसा बेगम और अहमद नवी के पुत्र मुजीव अंसारी ने Mr. यू एस नगर का खिताब अपने नाम किया। मुजीव ने बताया कि उन्होंने मेन फिजिक्स मे Mr. यू एस नगर का खिताब जीता और कल वो नॉर्थ इंडिया की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुरादाबाद जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए उनसे नशे की लत को छोड़कर खेलों की ओर बढ़ने का आग्रह किया। देखें उधम सिंह नगर से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज विक्की सिंह की रिपोर्ट 151127516

20230318155956379446865.mp4