बजट को दिशाहीन कहने बाला विपक्ष खुद ही दिशाहीन: कांग्रेस प्रवक्ता
हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को दिशाहीन बजट कहने पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को ही मुद्दा वहीं व दिशाहीन करार दिया है । हमीरपुर में कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है और प्रदेश में विकास पर भी खास ख्याल रखा गया है । उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कुछ भी कहने को नही बचा है इसलिए मात्र राजनीति के लिए विरोध जता रहे हैं ।
हमीरपुर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जिला प्रवक्ता रोहित शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है जिसमें दिहाड़ी व मनरेगा मजदूर पंचायत प्रतिनिधि सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है । उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष बल दिया गया है लेकिन विपक्ष को हर मुद्दे पर आलोचना ही करनी होती है और वह अपना फर्ज निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट से प्रदेश में विकास को एक नए आयाम स्थापित करने में मदद मिलेगी।
जिला प्रवक्ता रोहित शर्मा ने हमीरपुर जिला के लिए बजट में की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में इलेक्ट्रिक बस डिपो, बस पोर्ट, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट के अलावा आईटीआई में छात्रों को ड्रोन की पढ़ाई विषय शुरू करने जैसी घोषणाओं से युवाओं को लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर के भाजपा द्वारा की जा रही टिप्पणियां यह दर्शाते हैं कि उन्होंने बजट को सही ढंग से देखा ही नहीं है।
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
