रोशन लाल पुरी के दिखाए मार्ग पर बढ़ रहा समाज सेवा का सफर: एडवोकेट रोहित, पुरी की 15वी जयंती पर उन्हें शहरवासियों ने दी श्रद्धांजलि
हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर शहर में दशकों तक समाज सेवा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय रोशन लाल पुरी की 15 वी जयंती पर उन्हें शहर वासियों ने शनिवार को श्रद्धांजलि दी। अस्पताल चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर शहरवासियों ने माल्यार्पण कर उन्हें और उनके कामों को याद किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि रोशन लाल पुरी के समाज सेवा के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है उनकी बराबरी कभी नहीं की जा सकती है लेकिन उन्होंने समाज सेवा का जो मार्ग दिखाया था उस से प्रेरित होकर हम सब लोगों को इस पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में उसे अपने सामर्थ्य के मुताबिक समाज सेवा करनी चाहिए रोशन लाल पुरी को यही सच्ची श्रद्धांजलि भी है स्वर्गीय रोशन लाल पुरी ने हमीरपुर में सर्वहित सुधार सभा का गठन किया था जो आज शहर में पिछले कई दशकों से समाज सेवा से जुड़े कई काम कर रहा है। जिनमें अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों को रोजाना तीन वक्त का खाना उपलब्ध करवाना प्रमुखता से शामिल है। इस मौके पर पार्षद राजेश चौधरी ने कहा कि रोशन लाल पुरी ने समाज सेवा की जो एक मजबूत नींव हमीरपुर शहर में रखी थी आज कई लोग उस पर चलकर उनके देखे सपने को पूरा कर रहे हैं उन्हें भी रोशन लाल पुरी के साथ काम करने का मौका मिला था जिससे काफी कुछ सीखने और उस पर अमल करने कि वह हमेशा सब लोगों के साथ कोशिश करते हैं।
अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586
