हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर की जहाँ शहर में दशकों तक समाज सेवा की अलख जगाने वाले स्वर्गीय रोशन लाल पुरी की 15 वी जयंती पर उन्हें शहर वासियों ने शनिवार को श्रद्धांजलि दी। अस्पताल चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर शहरवासियों ने माल्यार्पण कर उन्हें और उनके कामों को याद किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि रोशन लाल पुरी के समाज सेवा के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है उनकी बराबरी कभी नहीं की जा सकती है लेकिन उन्होंने समाज सेवा का जो मार्ग दिखाया था उस से प्रेरित होकर हम सब लोगों को इस पर काम करना चाहिए। देखें हमीरपुर से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अनूप कुमार की रिपोर्ट 151121586
20230318123411137166717.mp4
20230318123537396303264.mp4
