खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही , महत्वपूर्ण योजना ग्राम चौपाल के तहत *गांव की समस्या गांव में समाधान* के तहत लोगों की समस्या का समाधान किया जा सके । जो आज *बिरनो ब्लॉक क्षेत्र के मुस्तफाबाद पंचायत भवन* पर ग्राम चौपाल में उपस्थित *पी.डी. (डी.आर.डी.ए.) राजेश यादव* की मौजूदगी में एवं प्रधान प्रतिनिधि बिक्रांत सिंह द्वारा सूचना देकर ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय मे 11 बजे तक लोगों को उपस्थित कराए । जबकि सचिवालय में उपस्थित *ग्राम विकास अधिकारी अवध नारायन यादव* ने लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहे थे , तभी जिले से *राजेश यादव (पी.डी.) साहब सहित खंड विकास अधिकारी अनुराग राय* के साथ मौके पर पहुंच गए । ग्राम चौपाल के कार्यक्रम में *पी डी साहब ने सचिवालय पर जाने वाले मिट्टी के रास्ते को देखकर ग्राम विकास अधिकारी अवध नारायण यादव को जमकर फटकार लगाई* । तथा इस मामले को प्रधान प्रतिनिधि से पूछा गया की पंचायत भवन पर जाने वाले रास्ते को आपने क्यों नहीं बनवाया तो उन्होंने भी *पी डी साहब को गोल मटोल घुमाते नजर आए* । तत्पश्चात ग्राम चौपाल में पी डी साहब के आने के बाद गांव के लोगों ने अपनी समस्या बारी बारी से अवगत कराया । वही पी डी साहब ने लोगों को आश्वासन किया कि आप लोगों की जो समस्या है , उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा । वहां मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने *नाली , खड़ंजा , शौचालय एवं आवास सहित पेंशन की समस्याओं* को बारी बारी से बताया । इन समस्याओं को सुनकर तुरंत ग्राम विकास अधिकारी को नोट कराते हुए , समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया । इसकी क्षेत्र में जोरों से चर्चा का विषय बना है।
देखे सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट 151164525
*स्लग - ग्राम चौपाल "गांव की समस्या गांव में समाधान" के तहत बैठक हुई संपन्न*
बाईट - *राजेश यादव (पी.डी. साहब)* गाजीपुर
20230317231202877264775.mp4
20230317231205733757050.mp4

20230317231256027886264.mp4
