बिहार दलसिंहसराय की जहाँ आलू लदे ट्रक से लगभग एक करोड़ मूल्य का अवैध कफ सिरप बरामद किया गया. पुलिस अब इसके मालिक का पता लगाने में जुटी है. यह घटना दलसिंहसराय थाना के एनएच 28 पर की है जँहा गुरुवार की देर शाम शराब की सुचना पर ट्रको की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान ढेपुरा के पास मुसरीघरारी के तरफ से आ रही ट्रक को पुलिस नें रोका.ट्रक को रोकने के बाद पुलिस ने उसकी जांच शुरू की.जांच के दौरान ट्रक पर लदे आलू के अंदर कार्टून मिली.जिसके बाद पुलिस ने कार्टून की जांच की तो उसमें कफ सिरप था.पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. ट्रक को अनलोड किया गया तो आलू के बोरे के नीचे से काफी मात्रा में कफ सीरप मिला. कफ सिरप लोड ट्रक जो की बनारस से सिल्लीगुड़ी जा रही I वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार नें बताया की गुप्त सुचना मिली थीं.एक ट्रक शराब जा रही है.ज़ब तलाशी ली गई तो ट्रक मे आलू के बोरे के अंदर कार्टून पर कफसिरफ लिखा हुआ है.जिसकी क़ीमत लगभग 1 करोड़ से अधिक लगाया जा रहा है फिलाल पुलिस जाँच कर रही है.पुलिस कफ सिरप के पीछे शामिल गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.आपको बता दें कि इन दिनों बिहार में कफ सिरप की डिमांड भी अधिक हो गई है.जिसके कारण अवैध रूप से इसका मार्केटिंग किया जा रहा है.पुलिस ने इसकी सूचना औषधि विभाग को दिया है. औषधि विभाग इस मामले की जांच में जुट गई है. यह थी बिहार से लालू यादव की रिपोर्ट
20230317153420968782832.mp4

20230317155236543645143.mp4
