यूपी अलीगढ़। जहाँ आस्था या अंधविश्वास जिसने भी सुना कि तहसील गभाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के प्राचीन शनि देव मंदिर में विराजमान शिवलिंग में साक्षात भगवान शिव दिखाई दे रहे हैं। तो हर कोई शनिदेव मंदिर की तरफ दौड़ पड़ा, जिसके बाद ये खबर मिनटों की सेकेंडो में जंगल में लगी आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई। जहां शिवलिंग में साक्षात दर्शन दे रहे भगवान शिव को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा ओर गुरुवार की सुबह से ही लोग शिवलिंग में दिखाई दे रहे। वहीं शिवलिंग में भगवान शिव की आकृति देखने के बाद लोग इस चमत्कार को देख आश्चर्यचकित हैं, तो वही मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान शिव और शनि की कृपा से क्षेत्र में अब इस मंदिर का नाम होगा। देखें अलीगढ़ से डिस्टिक इचार्ज गौरव रावत की रिपोर्ट 151045547
20230316110301890277582.mp4
20230316110308767803072.mp4
20230316110315607312772.mp4
