- तहसील मडावरा अंतर्गत ग्राम रखवारा में बढते शराब के नशा को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा सामूहिक तौर पर फैसला लिया गया है | ग्रामीणों द्वारा गांव में अबैध शराब बेचने बाले पर पांच हजार रूपयों का जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है | साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर जुर्माना से व्यक्ति शराब बेचने का कार्य बंद नही करता है तो उसे समाज से भी बहिष्कार का बिचार किया जाएगा एवं कानून कार्यवाही भी अमल में लाई जाएंगी | ग्रामीणों का कहना है कि शराब की बजह से गांवों का माहौल बिगड़ता है जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा यह निर्णय लिया गया है उक्त निर्णय ग्रामीणों द्वारा एक कागज पर लिखकर लिया गया है | लिखे गए कागज पर मनमोहन सिंह, बृजलाल यादव, हनुमत सिंह यादव, ग्याप्रसाद कुर्मी, हरपत सिंह , सोबरन सिंह , गनेशराम , रामगोपाल, बलबीर, पवन, कडोरे, राजभान सिंह, राजेश यादव, आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे |
अमर सिंह एरिया इंचार्ज पिपरट फास्ट न्यूज़ इंडिया 151168536
