EPaper SignIn

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के अभिभाषण के विषयों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
  • 151164525 - SUJEET KUMAR SINGH 0



गाजीपुर - बिरनो ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सचिवालय भड़सर में आज दिन बुधवार को द्रौपदी मुर्मू जी के अभिभाषण  के विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सपना सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष) ने  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तथा अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति जी ने नारी सशक्तिकरण योजनाओं के तहत महिलाओं को हर तरह का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है । जिसमें मुख्य रूप से आवास , शौचालय , किसान सम्मान निधि , विधवा पेंशन , उज्जवला गैस योजना , दिव्यांग पेंशन , एवं मुख्यमंत्री योजना   के तहत सामूहिक विवाह जैसे योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा हैं । तत्पश्चात वहां मौजूद महिलाओं द्वारा अध्यक्ष महोदय से शिकायत किया कि यहां के कोटेदार राशन वितरण करने के दौरान प्रत्येक व्यक्तियों से 2 से 3 किलो की कटौती करता है । इस मामले की संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी से मामले को जानकारी देने के लिए कहा तथा समस्त समस्याओं को सुनकर वहां मौजूद ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए जनता को आश्वस्त किया । इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने पंचायत भवन से जच्चा बच्चा केंद्र तक आरसीसी रोड की मांग करते हुए लीलापुर में पीडब्ल्यूडी से बनाया जा रहा है अधूरा रोड तो पूर्ण कराने का निवेदन किया । तथा वहां मौजूद युवाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह से खेलकूद संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए , ग्राम सभा में एक स्टेडियम बनवाने के लिए निवेदन किया । इस कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के जिला महासचिव अवधेश राजभर , ब्लॉक अध्यक्ष मनु राजभर , राजेश भारती , नरेंद्र कुशवाहा (प्रधान) , रसराज पांडे (पूर्व प्रधान) , प्रमोद सिंह , गुड्डू गुप्ता (प्रधान प्रतिनिधि) , कार्तिक कुमार (ग्राम प्रधान) , (भाजपा नेता) सुरेश सिंह , घूरा सिंह , वीरेंद्र सिंह , श्यामसुंदर राजभर , अंगनु राजभर , जीता भारती , झब्लू सिंह , रामा राजभर , लल्लन प्रजापति , धनंजय प्रजापति (प्रधान प्रतिनिधि) , त्रिभुवन गुप्ता , इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान संघ   के जिला महासचिव विनोद गुप्ता ने आए हुए , सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया ।

देखे सुजीत कुमार की रिपोर्ट 151164525 

20230315221257613243484.mp4

20230315221425770113607.mp4

20230315221549310236232.mp4

20230315221621478343633.mp4


Subscriber

173776

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात