शाहजहांपुर । बजाज ग्रुप की मकसूदापुर मिल किसानों को चालू पेराई सत्र में खरीदे गए 2.10 अरब रुपये से अधिक का गन्ना भुगतान किए बगैर गत चार मार्च को बंद हो गई। खास यह है कि मकसूदापर मिल प्रबंधन ने बीते पेराई सत्र 2021-22 में खरीदे गए गन्ना का संपूर्ण भुगतान डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग से 17.60 करोड़ रुपये की आरसी जारी होने के बाद किया था।डालमिया ग्रुप की निगोही मिल और बिरला ग्रुप की रोजा मिल 14 दिन के अंदर भुगतान के पैमाने पर खरी उतर रही हैं, लेकिन सहकारी क्षेत्र की तिलहर व पुवायां मिलें भुगतान में पिछड़ रही हैं। इन सभी मिलों ने आगामी अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह तक पेराई बंद करने के करने के प्रथम नोटिस भी जारी कर दिए हैं।111 दिन चली मिल, पांच दिन का किया हिसाब शासन-प्रशासन के दबाव पर मकसूदापुर मिल प्रबंधन चालू पेराई सत्र के अंतिम दौर तक किसानों को पिछले पेराई सत्र का दो अरब रुपये से ज्यादा बकाया चुकता करने में व्यस्त रहा। इसलिए वर्तमान पेराई सत्र में उस पर किसानों का फिर से भारी कर्ज हो गया। इस मिल में गत वर्ष 11 नवंबर से पेराई शुरू हुई। गत चार मार्च तक मिल ने कुल 111 दिन गन्ना पेराई की, लेकिन वर्तमान पेराई सत्र के केवल शुरुआती पांच दिनों में खरीदे गए गन्ना का भुगतान किया है।मिल के गन्ना महाप्रबंधक प्रवीण सिंह का दावा है कि किसानों को चालू पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ना के 6.95 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जो कुल देयता के सापेक्ष 3.11 प्रतिशत है, लेकिन गन्ना विकास विभाग के अनुसार मिल ने किसानों को उनके अंशदान का जो भुगतान किया है, वह बकाया गन्ना मूल्य में शामिल नहीं होगा।20 अप्रैल तक चीनी मिलें बंद होने की संभावना गन्ना विकास और चीनी उद्योग विभाग के नियमानुसार, पेराई समाप्त होने से पहले मिलों को बंद करने के लिए प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को क्रमानुसार तीन बंदी नोटिस जारी करने होते हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि क्षेत्र के किसान खेतों में खड़ा अवशेष गन्ना मिलों को शीघ्रता से आपूर्ति करने को सजग हो जाएं। मकसूदापुर मिल ने बीते पेराई सत्र की तुलना में इस बार आठ लाख क्विंटल ज्यादा गन्ना करीब दो सप्ताह पहले पेरकर चार मार्च को पेराई बंद कर दी। इसी क्रम में निगोही मिल ने 20 अप्रैल और शेष तीनों मिलों ने पांच अप्रैल को मिल बंदी की संभावित तिथि तय की है।
चीनी मिल कुल देयता भुगतान अवशेष बकाया
मकसूदापुर मिल 215.65 4.95 210.70
निगोही मिल 342.31 365.27 शून्य
रोजा मिल 175.14 176.77 शून्य
तिलहर मिल 77.97 56.38 21.58
पुवायां मिल 68.30 49.45 18.45
करोडो रुपये लिए बैठे है चीनी मिल,
विकास तिवारी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज शाहजहांपुर फास्ट न्यूज इंडिया 151044099
