नई दिल्ली । अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की सगाई हो गई हैं। जीत अदाणी ने 12 मार्च को एक हीरा कारोबारी की बेटी के साथ सगाई कर ली है। सगाई समारोह अहमदाबाद में रविवार (12 मार्च) को हुआ। आइए जानते हैं अदाणी परिवार की होने वाली छोटी बहू के बारे में...अदाणी परिवार की होने वाली छोटी बहू दीवा शाह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। जैमिन शाह सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। 1976 में स्थापित हीरा निर्माण फर्म मुंबई और सूरत से बाहर स्थित है। इसे चीनू दोशी और दिनेश शाह ने मिलकर खड़ा किया था। बाद में सी दिनेश एंड को-प्राइवेट लिमिटेड ने जिगर दोशी, अमित दोशी, योमेश शाह और जैमिन शाह के साथ टीम को मजबूत किया। उन्होंने कंपनी की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में शामिल होकर उसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
