झारखंड । प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के आईएएस राजीव अरुण एक्का को 15 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के सामने आने के बाद की गई है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एक्का विशाल चौधरी नामक एक व्यक्ति के घर पर कुछ दस्तावेजों को हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं। विशाल चौधरी आईएएस पूजा सिंघल केस में जांच के घेरे में हैं। राज्य सरकार ने भी इस मामले की जांच के लिए झारखंड हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में एक जांच कमिटी बनाई है।
