हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर: हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ जिला इकाई की मासिक बैठक जिला प्रधान केसी गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन हमीरपुर में संपन्न हुई। इस दौरान जिला अतिरिक्त महासचिव देशराज शर्मा द्वारा बैठक के एजेंडा के बारे में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी। चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा, संस्थापक बीडी शर्मा, बलदेव दास शर्मा, जिला प्रधान केसी गौतम, निर्माण कमेटी अध्यक्ष सालीग्राम ठाकुर, टौणीदेवी प्रधान जगदीश शर्मा, भोरंज प्रधान वचित्र सिंह ठाकुर, नादौन खंड सलाहकार अवनीश कुमार, हमीरपुर खंड प्रधान कर्म चंद, सुजानपुर पूर्व प्रधान वेद प्रकाश पाठक, बिझड़ी महासचिव परस राम ठाकुर, वीर सिंह मस्ताना, सुभाष शर्मा, रंजीत सिंह ठाकुर आदि शामिल रहे। बैठक में संघ सदस्य दौलत राम निवासी खठवीं के आकस्मिक निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। पेंशनरों की स्थानीय समस्याओं एवं लंबित मांगों के बारे में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे व पेंशनरों को लंबे समय से महंगाई भत्ते की दो किस्तें न मिलने, चिकित्सा बिलों का समय पर भुगतान न होने, वेतन, पेंशन संशोधन पर मिलने वाले सेवानिवृत्ति आर्थिक लाभों जैसे ग्रेच्युटी, लीब एंकेशमेंट का टुकड़ों-टुकड़ों में भुगतान करना, चिकित्सा भत्ता न बढ़ाया जाना आदि मुद्दों पर सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट किया गया। सरकार से आग्रह किया गया कि पेंशनरों को महंगाई भत्ता की दो किस्तें शीघ्र जारी की जाए, चिकित्सा बिलों के भुगतान हेतु पर्याप्त बजट दिया जाए, सेवानिवृत्ति पर सारे आर्थिक लाभों का एकमुश्त भुगतान किया जाए व पेंशन संशोधन के मामलों के निपटान में तेजी लाई जाए। प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा ने कहा कि हम पेंशनरों की समस्याओं बारे प्रयासरत हं और समय-समय पर नई सरकार से पत्राचार प्रारंभ कर दिया है। संघ का स्थापना दिवस समारोह 29 मार्च को अंबेदकर भवन बंजार जिला कुल्लू में आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रधान केसी गौतम द्वारा जिला में सत्र 2023-25 के सदस्यता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में अब तक सदस्यता शुल्क का 32 प्रतिशत टारगेट पूरा हुआ है और 246 नए सदस्य भी शामिल हो चुके हैं। बैठक में प्रेम चंद शर्मा, संतोष कुमारी बन्याल, नरेंद्र सिंह बन्याल, बाल कृष्ण जसवाल, जगदीश चंद शर्मा सासन, जैसी राम विमल, दीप चंद शर्मा, धर्म सिंह ठाकुर, हेमराज शर्मा, नानक चंद शर्मा, वचित्र सिंह ठाकुर, सुरक्षा ठाकुर, कमलजीत सिंह चंदेल, दविंद्र सिंह, कृष्ण स्वरूप शर्मा, हरनाम सिंह, रणवीर सिंह, जैसी राम पुरी, रमेश चंद्र, रोशन लाल पटियाल, चत्तर सिंह ठाकुर, अनिरुद्ध डोगरा, देव राज पटियाल, बलदेव सिंह ठाकुर, लेख राम कौशल, ख्याली राम, प्रेम कुमार कौशल, राज कुमार पटियाल, हरीश शर्मा, प्रताप सिंह ठाकुर, जोगिंद्र सिंह पुंडीर, तोता राम, मिल्खी राम शर्मा, करतार चंद ठाकुर, प्रीतम चंद, मदन लाल शर्मा, कमल सिंह सहित अन्य बहुत से पेंशनर उपस्थित रहे।
रत्न चन्द स्टेट ब्यूरो चीफ (हि. प्र.) फ़ास्ट न्यूज इंडिया 151049876
