12 मार्च (आशा शर्मा) फिरोजपुर में रणधीर सिंह आई.पी.एस. कप्तान पुलिस और संदीप सिंह डी.एस.पी. देहाती के दिशा-निर्देशानुसार थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने चोर व स्नैचरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए ए.एस.आई. कुलवंत सिंह के नेतृत्व में चोरियां और स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों से चोरी के 5 मोटरसाइकिल और अलग-अलग जगहों से स्नैचिंग किए हुए 3 मोबाइल बरामद किए हैं।एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गत दिवस शिकायतकर्त्ता कृपाल सिंह निवासी गांव नसीरा खलचीयां अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मलावाला की ओर जा रहा था जब वह गांव सतीयेवाला पहाड़ियों के पास पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर 2 युवक आए जिन्होंने कृपाल सिंह से पर्स छीन लिया और मोटरसाइकिल भगा कर फरार हो गए। लोगों की मदद से दोनों नामजद व्यक्तियों को काबू करके पुलिस के सपोर्ट किया गया और एस.आई कुलवंत सिंह ने केस दर्ज करके जब इन पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की तो इनसे छीने हुए पर्स, पैसे और 3 अलग-अलग जगहों से छीने हुए मोबाइल बरामद हुए और पकड़े गए चोर-लुटेरों ने पुलिस को कुल चोरी के 5 मोटरसाइकिल बरामद करवाएं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
