बेनीगंज/हरदोई -जिले के विकासखंड कोथावां के बहादुरपुर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ग्रामीण स्टेडियम में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत लोकसभा मिश्रिख क्षेत्र में हुए सभी खेल आयोजनों का फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट मिश्रिख सांसद अशोक रावत व बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा की उपस्थिति में खेला गया ।जिसमें क्षेत्र के विद्यालयों के बालक व बालिकाओं सहित ग्राम सभाओं के प्रधानों ने प्रतिभाग किया। कोर्ट पाल सिंह आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाएं अव्वल रही वहीं प्रधान की 200 मीटर दौड़ में गेगलापुर प्रधान प्रथम स्थान हासिल किया जीतने वाली टीमों को सांसद व विधायक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांसद अशोक रावत ने बताया खेल स्पर्धा कार्यक्रम की शुरुआत पिछले वर्ष से शुरू हुई जो इसी क्रम में आगे भी होती रहेंगी। कहीं कोई कार्यक्रम में कमी हुई है उस पर भी आगे सुधार किया जाएगा। प्रधानों ने जिस तरीके से इस कार्यक्रम में आज प्रतिभाग किया वह सराहनीय है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री खेल स्पर्धा को बढ़ावा दे रहे हैं। उनके सपनों को हमारे युवा खिलाड़ी साकार करने में लगे हैं। ग्रामीण अंचल से स्टेडियम हमारे क्षेत्र के युवाओं का सुनहरा मौका दिया है। तमाम ऐसे युवाओं ने अपने खेल जगत में देश का नाम रोशन किया है। हम चाहते उन्हीं की तर्ज पर आप लोग भी खेल जगत में आगे बढ़े। इसी स्टेडियम में अपनी सांसद विकास निधि से जिम का भी प्रावधान कर दिया है। जिसका लिस्ट में नाम भेजा जा चुका है।जो आगे युवाओं की खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ावा देगी। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान का योगदान बड़ा सराहनीय रहा। वही विधायक रामपाल वर्मा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया बालक-बालिकाओं सहित प्रधानों ने खेल स्पर्धा में प्रतिभाग किया है। जिसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। युवा खिलाड़ियों को खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जबसे बागडोर संभाली उन्होंने खेल और खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहन देने का कार्य किया है।वही खेलेगा इंडिया ,बढ़ेगा इंडिया के तहत योगदान देने वाले क्षेत्रीय पत्रकारों को सांसद व विधायक ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
पीयूष तिवारी डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज हरदोई 151131881
