जनपद हरदोई कोथावां विकासखंड के बहादुरपुर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ग्रामीण स्टेडियम में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत लोकसभा मिश्रिख क्षेत्र में हुए सभी खेल आयोजनों का फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट मिश्रिख सांसद अशोक रावत व बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा की उपस्थिति में खेला गया ।जिसमें क्षेत्र के विद्यालयों के बालक व बालिकाओं सहित ग्राम सभाओं के प्रधानों ने भाग लिया जिसमें कोर्ट पाल सिंह आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाएं अव्वल रही वहीं प्रधान की 200 मीटर दौड़ में गेगलापुर प्रधान प्रथम स्थान हासिल किया जीतने वाली टीमों को सांसद व विधायक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया विधायक रामपाल वर्मा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।वही खेलेगा इंडिया ,बढ़ेगा इंडिया के तहत योगदान देने वाले क्षेत्रीय पत्रकार बुद्धसेन,प्रदीप बैश्य, दिलीप कुमार, शिवम गुप्ता,रोहित वर्मा का सांसद व विधायक ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
देखे पीयूष तिवारी की रिपोर्ट 151131881

20230312191648772121773.mp4
20230312191710147800128.mp4
20230312191758224100071.mp4
20230312191838612347277.mp4