मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले उन्हेल - हाल ही में हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में किसानों की फसल चौपट हो गई है ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों के सर्वे को लेकर समीपस्थ ग्राम पंचायत अमलावद कला के सरपंच नाथू सिंह सोलंकी राजस्व अधिकारी की टीम को लेकर खेतों में पहुंचे आपको बता दें कि नाथू सिंह सोलंकी पूर्व में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान में सरपंच है किसानों की फसल चौपट होने के बाद सोलंकी ने चैन की नींद नहीं ली और आखिरकार राजस्व विभाग के हमले को लेकर किसानों के खेत में फसल के सर्वे के लिए पहुंचे। इस मौके पर गिरदावर आर.के साकेत ,पटवारी राजेश्वरी सिंह, ग्राम सेवक पूजा जाजमे , किसान राजेंद्र सिंह सिसोदिया घनश्याम सिंह अंतर सिंह बद्रीलाल रामेश्वर चौधरी बाबूलाल गोवर्धन लाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे
ग्राम पंचायत अमलाकंला देहटा केसरपुरा तीनों गांव में हमारे द्वारा सर्वे किया गया जिसमें सभी किसानों की फसल लगभग खराब हुई है परंतु कुछ किसानों की पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो गई है सर्वे करके रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को भेज दी गई है
पटवारी हल्का नंबर 36
-राजेश्वरी सिंह
मैंने राजस्व विभाग की टीम के साथ तीनों गांव में सर्वे कराया है ताकि किसानों कि जो फसल नष्ट हुई है उसका उचित मुआवजा मिले।
सरपंच
- नाथू सिंह सोलंकी सरपंच ग्राम पंचायत अमलावद कंला
