हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू हमीरपुर के खेल मैदान में आज से विभागीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने किया । प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर में कार्यरत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एनआईटी हमीरपुर पीडब्ल्यूडी हमीरपुर के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ने टीमों के साथ परिचय करने के उपरांत मैच की कुछ गेंदों को खेल कर मैच का शुभारंभ किया इस अवसर पर आशीष शर्मा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यायाम व खेलें खुद को तंदुरुस्त रखने के लिए बेहद जरूरी हो गई है । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिताओं से शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने में भी मदद मिलती है । उन्होंने लीग के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किया जाना चाहिए। वही पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि आगामी बजट सत्र के लिए हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सुझाव रख दिए हैं । उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार का बजट आमजन के हित में होगा । वही हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के बड्डू में प्रस्तावित महाविद्यालय की डी नोटिफिकेशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही प्रदेश की वित्तीय हालत के बारे में लोगों को जानकारी दे दी थी । उन्होंने कहा कि हमीरपुर में लंबलू के अलावा मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र ग्लोड में भी महाविद्यालय को डिनोटिफाइड किया गया है उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के द्वारा पूर्ण बजट का प्रावधान व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के बाद इन महाविद्यालयों पर भी फैसला ले लिया जाएगा। देखे हमीरपुर से अनूप कुमार की रिपोर्ट
2023031113223841012502.mp4
20230311132339280681827.mp4
20230311132529194331523.mp4
20230311132707138461853.mp4
