हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से देश में खेल बजट पहुंचाया 3397 करोड़ मणिपुर में 900 करोड से बनेगी देश की पहली नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी:अनुराग, केंद्रीय मंत्री ने सांसद खेलमहाकुंभ के विजेता खिलाड़ियों को बांटे 2100000 के पुरस्कार देश में खेल बजट को 960 करोड़ से बढ़ाकर 3397 करोड़ कर दिया गया है देश के खेल आधारभूत ढांचे को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए काम किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को हर स्तर पर सुविधाएं मिल सके यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल मैदान हमीरपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही अनुराग ने कहा कि वर्तमान सरकार खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ कर रही है और इसी श्रेणी में 900 करोड़ की लागत से मणिपुर में देश की पहली नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने जा रही है उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है जिसमें 20 खेलों की सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी फिटनेस जिम के अलावा बेहतर कोच मौजूद होंगे देखे हमीरपुर से अनूप कुमार की रिपोर्ट
20230307162433489311446.mp4
20230307162522022207157.mp4
20230307162550337562244.mp4
20230307162622848217342.mp4
