बिहार (डेहरी ) : - निर्मल मालती एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत निर्मित भोजपुरी फिल्म 'पर्दाफाश' की शूटिंग बिहार राज्य के रोहतास जिले के विभिन्न लोकेशन पर संपन्न हुई ! इस फिल्म के निर्माता - राजीव पांडेय , निर्देशक - मयंक भूषण पांडेय हैं, जब कि इस फिल्म के मुख्य नायक राजीव पांडेय , नायिका अनारा गुप्ता और प्रियंका महाराज है ! नायिका अनारा गुप्ता ने कई भोजपुरी फिल्मों में सफलता पूर्वक अभिनय किया हैं ! यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं , जो भोजपुरी सिने प्रेमिओं को काफी आकर्षित करेगा ! इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महान चरित्र अभिनेता डॉ राजेंद्र यादव ने काफी प्रभावशाली भूमिका निभाई हैं ! अभी तक इस फेमस चरित्र अभिनेता की अनेक भोजपुरी फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं ! इस फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में भोजपुरी फिल्मों के फेमस खलनायक संजय पांडेय ने बेहतरीन काम किया हैं और साथ ही इस फिल्म में संजीव पांडेय ने भी प्रमुख भूमिका निभाई हैं ! इस फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के साथ ही अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द ही मुंबई में प्रारंभ होगा और इस साल ही यह फिल्म रिलीज़ हो जाएगी ! (बिहार से स्टेट ब्यूरो चीफ राजीव रंजन की रिपोर्ट)
