खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां दि हिंद बजाज एजेंसी द्वारा प्लैटिना 110 एबीएस एंटी लॉक सिस्टम का उद्घाटन शंभू नाथ का बाग (अर्बन बैंक के बगल में) लंका पर आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह "शम्मी" (समाजसेवी) के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर प्रतीक रंजत ने गाड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए , कहां की प्लैटिना 110 एबीएस एंटी लॉक सिस्टम के तहत लाजवाब गाड़ी का लांचिंग हुआ है । इस कार्यक्रम के दौरान प्रोपराइटर सुहैल अनवर उर्फ रिशु ने बताया कि कंपनी के द्वारा नई प्लेटिना गाड़ी की लांच हुई है । और ग्राहकों को टेस्ट कराकर उसके। बारे में विस्तृत जानकारी दिया जा रहा है । तथा गाड़ी के तकनीकी एवं माइलेज के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस मौके पर कुलदीप , नवीन , संजय श्रीवास्तव , वरुण , सलीम इत्यादि लोग मौजूद रहे । देखे गाजीपुर से सुजीत सिंह की रिपोर्ट
बाईट - विवेक कुमार सिंह "शम्मी" (समाजसेवी) गाजीपुर
बाईट - प्रति रंजन (एरिया सेल्स मैनेजर) बजाज एजेंसी गाजीपुर
2023022817012498788056.mp4
20230228170406830862238.mp4
20230228170425124735526.mp4

20230228170514519853653.mp4